दही वडा बनाने की विधी दही वादा बड़ा ही स्वादिस्ट व्यंजन होता है आइये इसे सीखे दही वडा बनाने की सामग्री Content to prepare Dahi Vada :- वडा बनाने के लिये : 1) ½ कप उड़द दाल 2) ½ कप मूंग दाल 3) स्वादानुसार नमक 4) ¼ चम्मच बेकिंग पाउडर 5) ½ चम्मच जीरा 6) 1 चम्मच कटी हुई अदरक 7) तलने के लिये तेल दही बनाने के लिये सामान : 1) 2 कप दही 2) अच्छी तरह कटी हुई धनिया पत्ती 3) 1-2 कटी हुई हरी मिर्च 4) स्वादानुसार नमक 5) 2 चम्मच पिसा हुआ जीरा पाउडर 6) स्वादानुसार लाल मिर्च पावडर 7) 1 चम्मच शक्कर दही वडा बनाने की विधि Dahi Vada In Hindi :- वडा बनाने के लिए : दाल को धोये, साफ़ करे और पानी में कम से कम 7-8 घंटे भिगोये रखे. अब दाल अच्छे से धोकर उस में से पानी निकाल ले और उन्हें एक साथ गाढ़ा पीसकर उनका पेस्ट बना ले, पेस्ट में जरा भी उपर से पानी न डाले. आपका पेस्ट गाढ़ा होना चाहिये ना की सुखा या पतला. अब पेस्ट को एक भगोने में निकाल ले...