Skip to main content

रायता बनाने की विधि

              रायता  बनाने की विधि

 रायते बनाने की विधि ( Raita recipes in hindi)

रायता को मुख्यतः तीन आधार सामग्री के साथ बनाया जाता है ये है दाल, सब्जी और फल. इनमे बदलाव करके आप इन्हें विभिन्न तरह से भी बना सकते है. दही इसमें सबसे प्रमुख सामग्री है इसको तरह तरह के मसालों के साथ मिलाकर आप इनके स्वाद का आनंद ले सकते है. नीचे हम कुछ रायता को बनाने की विधि आपको बतायेंगे जो निम्नलिखित है :-
  1. फ्रूट रायता (Fruits Raita recipe 
सामग्रीमात्रा
केला1 छोटे छोटे टुकड़ों में कटे हुए
अनानास1 लम्बा टुकड़ा छोटे छोटे भाग में बटे हुए
सेव1
अनार का दानाआधा कप
अंगूर1 कप
धनिया पत्तीथोडा सा महीन कटा हुआ
नामकअपनी  स्वाद के अनुसार
बनाने कि विधि :
  • एक गहरे बड़े बर्तन में थोडा सा पानी दही में मिलाकर सभी फलों और नामक को मिला ले.
  • आप चाहे तो इसे चटपटा बनाने के लिए चाट मसाले और काली मिर्च के पाउडर का भी उपयोग कर सकते है.
  • यह बहुत ही पौष्टिकता से भरा हुआ व्यंजन है. इस व्यंजन में सारे फलों के गुण तत्व समाये हुए है.
  1. खीरा का रायता (Cucumber Raita recipe)   
बनाने में लगा समय : 15 से 17 मिनट
सामग्रीमात्रा
प्याज1 छोटा, इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट दे 
खीरा1 छोटा टुकड़ों में कटा हुआ
लाल मिर्च पाउडरआधा चम्मच
नींबू1 टुकड़ा
दही1 कटोरी
नमकस्वादानुसार
धनिया की हरी पत्तियांछोटे छोटे कटे हुए 1 चम्मच
बनाने की विधि :
  • सभी कटी हुई सामग्री जैसे कि खीरा और प्याज को फेंटी हुई दही में मिलाकर उसमे नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया के पत्तों को डाल कर इसको खूब अच्छी तरह से मिलाकर फिर खाने के लिए परोसे.
  • जिस तरह आपने इसमें खीरे का उपयोग किया है ठीक उसी प्रकार आप इसमें अन्य सब्जियों जैसे कद्दू और लौकी आदि का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको कद्दू और लौकी को हल्का उबलना होगा.
  • यह बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा इसको खाने से किसी भी तरह की हानी नहीं है.
  1. बिट रूट का रायता अर्थात चुकंदर का रायता (Beetroot Raita recipes)
बनाने में लगा समय : 15 मिनट
सामग्रीमात्रा
चुकंदर1 उबाला हुआ
प्याजआधा छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
खीराआधा कटा हुआ
दहीएक से डेढ़ कटोरी 
धनिया की पत्ती1 चम्मच कटी हुई
काली मिर्च पाउडरआधा चम्मच
नमकअपने मन के अनुसार
बनाने की विधि :
  • दही और उबले हुए चुकंदर को मिक्सर ग्राइंडर में खूब अच्छी तरह से पीस लें.
  • उसके बाद उसमे कटे हुए प्याज और खीरे के टुकड़ों को डाल कर, उसमे नमक को डाल लें.
  • इसे खूब अच्छी तरह से मिला दें. फिर उसे धनिया की पत्तियों से सजा कर खाने के लिए परोस सकते है.
  1. बूंदी का रायता (Bundi Raita recipe)  
सामग्रीमात्रा
बूंदीएक से डेढ़ कप तक
दही2 कप
भुनी हुई जीरा का पाउडरआधा छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडरदो चुटकी
धनिया की पत्तीएक से डेढ़ चम्मच तक
नमकमनानुसार
बनाने की विधि :
  • सभी सामग्रियों को एक साथ अच्छी तरह से मिलाकर रख ले, लेकिन इसमें बुन्दि का मिश्रित ना करे, क्योकिं इसे पहले से मिश्रित करके रख देने से ये बहुत ज्यादा नरम पड़ जाता है.
  • अगर आप नरम खाना पसंद करते है तो ऐसा कर सकते है अन्यथा जब भी आपको खाना हो आप दही वाली सामग्री में इसको मिला कर इसका सेवन कर सकते है.
  1. आम और पुदीने के पत्ते का रायता (Carry and pudina Raita recipe)
सामग्रीमात्रा
अदरक1 छोटा टुकड़ा का जूस निकला हुआ
दही1 कप
भुना हुआ जीरा पाउडर1 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडरएक चौथाई चम्मच
काला नमक साथ ही सफ़ेद नमक भीस्वाद के अनुसार
हरा मिर्च1 टुकड़े में कटे हुए
पुदीना की पत्तियां 1 चम्मच कटी हुई
आम2 छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें
बनाने की विधि :
  • सबसे पहले दही, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नमक को मिलाकर अच्छी तरह से फेंट ले. हल्का गाढ़ा या पतला आप अपने मन के अनुसार रख सकते है.
  • उसके बाद उसमे अदरक के रस और हरी मिर्च के टुकड़ों को मिला दे. इसके साथ ही आप इसमें कटी हुई पुदीने की पत्तियों को भी मिला दे.
  • अंत में इसमें कटे हुए आम के टुकड़ों को डाल कर इसका सेवन करे. यह आपको बहुत पसंद आएगा.
  • आम के सीजन में आम आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा वैसे आप चाहे तो किसी और फल के साथ मिला कर भी इसी प्रक्रिया से आप घर पर इसे आसानी से बना सकते है.
  • चुकि आम मीठा स्वादिष्ट फल होता है तो ये मिश्रण  मीठे, खट्टे और नमकीन स्वाद की असीम आनंद की अनुभूति आपको देंगे.
  1. टमाटर और प्याज का रायता (Tomato onion Raita recipe)
बनाने में लगा समय : 10 मिनट
सामग्रीमात्रा
दहीएक से दो कप
प्याज1 छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
टमाटर1 छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
हरी मिर्च1 टुकड़ों में कटी हुई
लाल मिर्च पाउडर1 चौथाई चम्मच से भी कम
भुना हुआ जीरा1 चम्मच
धनिया की पत्ती और पुदीने कि पत्ती2 से 3 चम्मच दोनों मिली हुई
बनाने की विधि :
  • सभी कटी हुई सामग्री जैसे की प्याज, टमाटर, हरी मिर्च को दही में मिलाकर खूब फेट ले.
  • ऊपर से उसमे मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया और पुदीने की पत्तियों के साथ मिला ले.
  • फिर आप इस व्यंजन को रोटी, चावल या बिरयानी के साथ परोस सकती है. इस मिश्रण में नमक आप अपने स्वाद के अनुसार मिला कर सेवन करे.        

Comments