डॉनल्ड ट्रंप का भारत दौरा : ये पांच डील जो बदल देंगे अमेरिका के साथ रिश्तों की तस्वीर
डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को पता है कि भारत अमेरिका से सस्ते इंपोर्ट की अनुमति नहीं देगा। पीएम मोदी (Narendra Modi) के लिए घरेलू मैनुफैक्चरिंग सेक्टर ज्यादा अहम है। इसीलिए ट्रंप व्यापक ट्रेड डील ( India Us Trade Deal) न होने की संभावता जता रहे हैं। दूसरी ओर डिफेंस डील का दायरा बढ़ने से ट्रंप बाकी मुद्दों पर नरम पड़ सकते हैं।
हाइलाइट्स
- रूस के साथ भारत के डिफेंस डील से ट्रंप चिंतित हैं। वो चाहेंगे कि भारत के साथ हथियार सौदे में अमेरिका आगे रहे। इसकी झलक भारत यात्रा में दिखेगी।
- भारत और अमेरिका परमाणु समझौते के बाद इस क्षेत्र में आई सुस्ती दूर करने की कोशिश करेंगे। भारत ने अमेरिकी कंपनियों की चिंताएं दूर की हैं।
- स्पेस सेक्टर में नासा और इसरो मिलकर दुनिया का पहला डुअल बैंड सैटेलाइट बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप महज कुछ घंटों में भारत पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे। इसके लिए मोटेरा स्टेडियम तैयार है। ट्रंप-मोदी दोस्ती के इतर इस दौरे पर दोनों देश पांच ऐसे डील करने वाले हैं, जो भारत-अमेरिका संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करेंगे। इनमें घरेलू सुरक्षा, बौद्धिक संपदा कानून, सिविल न्यूक्लियर डील के तहत रिएक्टर समझौता, रक्षा सौदा और सीमित ट्रेड डील शामिल है। सीमित ट्रेड डील इसलिए कि डॉनल्ड ट्रंप भारत आने से पहले ही कह चुके हैं कि व्यापक समझौते की गुंजाइश इस यात्रा में कम ही है।
Comments
Post a Comment